भारत ने दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत : श्रीलंका को 317 रन से हराया
बीते दिन केरल के तिरूवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हराकर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की । इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था । 2008 में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 290 रनों से हराया था ।
भारत और श्रीलंका के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंका को 391 रनों को लक्ष्य दिया । जिसमें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 116 रनों की शतकीय पारी खेलकर अपने करियर का दूसरा शतक पूरा किया ।
वहीं कोहली ने 110 गेंदों में 166 रनों की विराट पारी खेली । इसी के साथ विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 46 वां शतक पूरा किया ।
दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका 22 ओवर में महज 73 रनों पर ही सिमट गई, और भारत ने श्रीलंका पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया ।