भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से डेविस कप में हराया
डेविस कप 2024 के लिए साठ साल बाद पाकिस्तान पहुंची भारतीय टीम। 4-0 से हराकर विश्व ग्रुप -1 में बनाई जगह।
साठ साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंची भारतीय डेविस कप टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-0 की बढ़त बनाकर विश्व ग्रुप-1 में जगह सुनिश्चित कर ली है। रविवार को खेले गए युगल मुकाबले में युकी भांबरी और साकेत मायनेनी ने जीत हासिल की और उसके बाद निकी पूनाचा ने डेविस कप में अपने पहले मैच में विजय हासिल की।
युगल मुकाबले में भांबरी और मायनेनी की जोड़ी ने मुजामिल मुर्तजा और अकील खान की जोड़ी को 6-2, 7-6 (5) से हराया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में बरकत उल्लाह की जगह अनुभवी अकील खान को उतारा था ताकि करो या मरो के मुकाबले में उम्मीदें कायम रखी जा सके लेकिन पाकिस्तान की सारी कोशिशें धरी रह गईं। युगल रबर जीतने के साथ भारत ने 3-0 से टाई में निर्णायक बढ़त बना ली थी।
भांबरी और दमदार सर्विस करने वाले मायनेनी ने मैच में अपना दबदबा रखा। दोनों टीमों के खेल के स्तर में अंतर साफ नजर आ रहा था। मेजबान खिलाड़ियों को मायनेनी की ताकतवर सर्विस का सामना करने में ही परेशानी हो रही थी। मायनेनी ने अपनी सर्विस पर कोई अंक नहीं गंवाया। नेट पर भी उनका खेल अच्छा रहा। भारतीय खिलाड़ियों खासकर भांबरी के रिटर्न अच्छे रहे।
भारत की यह पाकिस्तान पर लगातार 8वीं जीत है। अब भारत सितंबर में विश्व ग्रुप-1 में खेलेगा जबकि पाकिस्तान की टीम ग्रुप-2 में ही रहेगी। भारतीय टीम ने मुश्किल हालात के अनुरूप अपने को ढाला और कड़ी सुरक्षा में खिलाड़ियों की मैदान से बाहर सीमित गतिविधियों का असर अपने खेल पर नहीं पड़ने दिया। पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) ने सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था कर रखी थी जिससे ऐतिहासिक दौरे में किसी अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े। भारतीय कप्तान जीशान अली ने कहा कि पीटीएफ की सभी व्यवस्थाएं अच्छी रही।