India vs Ireland 1st T20I : भारत ने DLS के माध्यम से आयरलैंड को 2 रनों से हराया
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए जिसके बाद बारिश के कारण अधिकांश भारतीय पारी धुल गई।
India vs Ireland 1st T20I Highlights : करीब 11 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( 2/24 ) ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार वापसी की जिससे भारत ने आयरलैंड को सात विकेट पर 139 रन पर रोक दिया। साथी तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (2/32) और स्पिनर रवि बिश्नोई (2/23) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। इस तरह आयरलैंड ने भारत को 140 रन का लक्ष्य दिया।
एक समय पर आयरलैंड का स्कोर 11 ओवर में 59/6 था, बैरी मैक्कार्थी ने डेथ ओवरों में 33 गेंदों में नाबाद 51 (4×4, 4×6) रनों की बेहतरीन पारी खेलकर स्कोर को आगे बढ़ाया।
इसके जवाब में यशस्वी जयसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। जबकि भारत ने पावरप्ले के बाद पहले ही ओवर में दो विकेट खो दिए । सातवें ओवर में बारिश के कारण खेल रुकने के बाद भारत ने डबलिन के मलाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउन्ड में आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों में से पहला मैच डीएलएस पद्धति ( DLS method ) से दो रन से जीत लिया।
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आयरलैंड के दौरे पर है जहां उनको 3 टी-20 मैच खेलने है। भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच रविवार 20 अगस्त 2023 को शाम 7:30 बजे ( लोकल टाइम ) होगा तो वही तीसरा और आखिरी मैच 23 अगस्त 2023 को शाम 7:30 बजे ( लोकल टाइम ) खेला जाना है।