INDIA Alliance Meeting : इंडिया अलायंस ने लोकसभा चुनावों के लिए बनाई 14 सदस्यीय “समन्वय समिति”
विपक्षी पार्टियों के गठबन्धन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक मुंबई में सम्पन्न हो गई । इस बैठक में 28 पार्टियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
भारतीय राजनीति में विपक्षी पार्टियों के गठबन्धन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक मुंबई में सम्पन्न हो गई है । बैठक के बाद एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, विपक्षी गठबंधन, I.N.D.I.A ( इंडिया ) , ने आगामी 2024 लोकसभा चुनावों में “जहाँ तक संभव हो” एक साथ लड़ने का अपना इरादा जाहीर किया है । यह घोषणा मुंबई में आयोजित गठबंधन की तीसरी बैठक के बाद की गई । इस बैठक में विभिन्न विपक्षी दलों के नेता सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती देने के लिए फिर एक साथ आए। हालाँकि, भारतीय राजनीति की जटिलताओं को देखते हुए विपक्ष की एकता को अभी भी शक़ की निगाह से देखा जा रहा है ।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi at INDIA alliance meet in Mumbai
“Today, two very big steps were taken. If parties on this stage unite, it is impossible for BJP to win elections. The task in front of us is to come together in the most efficient way. Forming a coordination… pic.twitter.com/SyDw8Tzmhk
— ANI (@ANI) September 1, 2023
इंडिया अलायंस की बैठक के मुख्य बिन्दु :
एक समन्वय समिति का गठन: I.N.D.I.A गठबंधन ने एक 14 -सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया है । यह समिति I.N.D.I.A गठबंधन के लिए “सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था” के रूप में काम करेगी । यह समिति गठबंधन की गतिविधियों को सुव्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस “समन्वय समिति” में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, शिव सेना यूबीटी, राष्ट्रीय जनता दल, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और जनता पार्टी के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा समिति में नेशनल कॉन्फ्रेंस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के भी प्रतिनिधि शामिल होंगे।
समिति में शामिल प्रमुख हस्तियों में कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल, राकांपा नेता शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, राजद के तेजस्वी यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, शिवसेना के संजय राउत, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आप के राघव चड्ढा आदि शामिल हैं।
सीट-बंटवारे की व्यवस्था: इंडिया अलायंस के प्रस्ताव में सीट-बंटवारे की व्यवस्था को तुरंत शुरू करने और सहयोगात्मक भावना से संपन्न करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। प्रस्ताव के मुताबिक यह प्रक्रिया गठबंधन की एकजुटता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया : इंडिया अलायंस की पार्टियां विभिन्न भाषाओं में “जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया” थीम के तहत अपने संचार, मीडिया रणनीतियों और अभियानों पर काम करेगी । सभी पार्टीय सभी भाषाओ में जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया थीम के तहत देश के लोगों तक अपनी पहुच बनाएगी ।
इंडिया अलायंस की यह तीसरी बैठक थी , गठबंधन के नेता इससे पहले वर्ष की शुरुआत में पटना और बेंगलुरु में बैठक कर चुके हैं।