खेल कूददेश

IND VS SRI LANKA: शमी की शानदार बॉलिंग से ध्वस्त हुई श्रीलंका टीम, बनाए नए रिकॉर्ड

बीते दिन भारत और श्रीलंका के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिला। इस दौरान पेसर मोहम्मद शमी ने उमदा प्रदर्शन किया है। अनुभवी तेज गेंदबाज शमी ने क्रिकेट विश्व कप में तीसरी बार पांच विकेट लिए।

IND VS SRI LANKA : मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) की शानदार बॉलिंग से श्रीलंका(Sri Lanka Team) की टीम कल के मैच में ध्वस्त हो गई। भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई भी हो गई। भारत ने इस जीत के साथ-साथ कई नए रिकॉर्ड भी बनाए जिसमें मोहम्मद शमी का अहम योगदान है। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023(ICC World Cup 2023) में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पेसर मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए है।

मोहम्मद शमी ने तोड़े रिकार्ड

  • मोहम्मद शमी ने भारत बनाम श्रीलंका मैच में अपना शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने जिस तरह से बॉलिंग की थी उससे साफ पता लग रहा था कि उन्होंने अपना सौ प्रतिशत योगदान इस मैच में दिया है।
  • मोहम्मद शमी ने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 
  • शमी ने टूर्नामेंट की 14 वीं पारी में 45 विकेट झटके। वहीं दिग्गज जवागल श्रीनाथ और जहीर खान ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए 44-44 विकेट लिए चटकाए थे।
  • इतना ही नहीं शमी ने पांच विकेट लेकर मिचेल स्टार्क की बराबरी कर ली। शमी ने विश्व कप में तीसरी बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
  • मोहम्मद शमी ने वनडे में चौथी बार मैच में पांच या उससे अधिक विकेट लिए है। वह भारत के लिए चार बार ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। 
  • शमी ने हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ का भी रिकॉर्ड तोड़ा है। दोनों ने तीन-तीन बार मैच में पांच विकेट लिए थे।

 

भारत की लगातार सातवीं जीत

आपको बता दें कि भारत की इस विश्व कप में यह लगातार सातवीं जीत है। खुशी की बात यह है कि भारत को एक भी मैच में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। उसने विश्व कप इतिहास में रनों के हिसाब से अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button