उत्तराखंड में गर्मी से हुआ बुरा हाल, 4 जिलों में हो सकती है हल्की बूंदाबांदी
देहरादून- मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक देहरादून उधम सिंह नगर, हरिद्वार जैसे जिलों में राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। मैदानी इलाकों में तपिश और उमस जारी रह सकती है। हालांकि भीषण गर्मी के बीच आज कई जिलों में मौसम में हल्के बदलाव के आसार बन रहे हैं। आपको बता दें कि गुरुवार को पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जैसे जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मैदानी जिलों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। दरअसल दक्षिण भारत में मानसून 31 मई से कर्नाटक में अटका हुआ है। इसके तीन-चार दिन तेजी से आगे बढ़ने के आसार नहीं है, यही वजह है कि उत्तराखंड में मानसून पहुंचने में देरी हो सकती है। बता दें कि मानसून की रफ्तार अभी धीमी है। आमतौर पर मानसून 1 जून को केरल पहुंचता है, लेकिन इस बार यह तीन दिन पहले पहुंच गया। 8 जून को मानसून महाराष्ट्र, 15 जून को मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार होते हुए 20 जून को उत्तराखंड पहुंचता है। केरल में मानसून पहुंचने के साथ ही उत्तराखंड में प्री-मानसून बारिश होने लगती है, लेकिन इस बार प्रदेश में बूंदाबांदी हुई बारिश नहीं हुई है।