ई राशनकार्ड बनाने का ठेका देने के नाम पर धोखाधड़ी कर 38 लाख हड़पे, एक गिरफ्तार

ऊधम सिंह नगर – पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी युवक व उसके साथियों द्वारा रुद्रपुर निवासी एक युवक से जालसाजी कर टेक महिंद्रा कंपनी के साथ हुआ कूटरचित कारनामा दिखाकर ई राशन कार्ड बनाने का ठेका देने के नाम पर धोखाधड़ी कर सिक्योरिटी मनी के रूप में 38 लाख रुपये हड़पने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त मामले का खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा अपने कार्यालय में किया। विदित हो कि आवास विकास निवासी अक्षय बाबा द्वारा विगत 11 जून को तहरीर देते हुए बताया कि मैं० जीविका इंटरप्राइजेज प्रोपराइटर के नाम से उनकी फर्म है। बताया कि आरोपी ज्ञान प्रकाश निवासी गोल मार्केट लखनऊ उत्तर प्रदेश उसके अन्य साथियों द्वारा जालसाजी कर टेक महिंद्रा कंपनी के साथ हुए कूटरचित कारनामा दिखाकर उससे ई राशन कार्ड बनाने का ठेका देने के नाम पर सिक्योरिटी मनी के रूप में 38 लाख रुपए की धोखाधड़ी करते हुए पैसे हड़प लिए थे। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आरोपी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई जिस पर पुलिस ने ज्ञान प्रकाश पुत्र सतीश कुमार निवासी बांसगांव जिला गोरखपुर व हाल निवासी गोमती नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया की उसके द्वारा अर्जित किए गए 38 लाख रुपए अपने सहयोगी इमरान के खाते में ट्रांसफर किये जाना बताया गया है। पुलिस खाते के लेनदेन की जांच कर रही है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गई है। उक्त मामले का आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ पीसी द्वारा अपने कार्यालय में खुलासा किया गया। कहा जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button