उत्तराखंडहरिद्वार

Haridwar News  : नशे के लालच में फक्कड़ बाबा ने जावेद बन कही थी भड़काऊ बातें

नशे के लालच में एक फक्कड़ बाबा ने जावेद बन तीर्थों व ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था । हरिद्वार पुलिस ने इस बाबा को गिरफ्तार कर लिया है ।  

हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक फक्कड़ बाबा ने वीडियो में अपना नाम जावेद बताकर हिंदू तीर्थों और ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं थी । वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होते ही हरकी पैड़ी में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

श्रीगंगा सभा सहित कई संगठनों ने इस आपत्तिजनक वीडियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी । पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई में जुटकर आरोपित बाबा और उसके साथी वीडियो बनाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था ।पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपित को ढूंढ निकाला, जिसके बाद पता चला कि वो मुस्लिम नहीं है।

गिरफ्तार आरोपित की पहचान दिलीप बघेल निवासी गांव धमौटा थाना डौकी जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। उसने पुलिस को बताया कि उसे नशे की आदत है और उसे नशे का लालच देकर भड़काऊ बातें कहने के लिए प्रेरित किया गया था।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर हरकी पैड़ी स्थित गंगा घाट का एक वीडियो जमकर वाइरल हुआ था, जिसमें एक बाबा किसी व्यक्ति से बात करता हुआ नजर आ रहा था। वीडियो में पूछे जाने पर दिलीप अपना नाम जावेद बताता है और साथ ही हिंदू तीर्थों और ब्राह्मणों के बारे में आपत्तिजनक बातें कहता हुआ दिखाई देता है ।

पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी बाबा को ढूंढ निकाला, जहाँ उसने अपना नाम दिलीप बघेल बताते हुए नशे के लालच में यह सब बातें कहना स्वीकार किया । एसएसपी ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है और सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले आसामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button