हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक फक्कड़ बाबा ने वीडियो में अपना नाम जावेद बताकर हिंदू तीर्थों और ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं थी । वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होते ही हरकी पैड़ी में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
श्रीगंगा सभा सहित कई संगठनों ने इस आपत्तिजनक वीडियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी । पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई में जुटकर आरोपित बाबा और उसके साथी वीडियो बनाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था ।पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपित को ढूंढ निकाला, जिसके बाद पता चला कि वो मुस्लिम नहीं है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान दिलीप बघेल निवासी गांव धमौटा थाना डौकी जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। उसने पुलिस को बताया कि उसे नशे की आदत है और उसे नशे का लालच देकर भड़काऊ बातें कहने के लिए प्रेरित किया गया था।
ट्विटर पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हरिद्वार पुलिस ने जांच में पाया कि कथित साधु को एक व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ देकर उनसे हिन्दू समुदाय के विरुद्ध अपशब्द बुलवाकर वीडियो प्रसारित किया। कथित साधु के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध भी की जा रही है। pic.twitter.com/uHaSMNQiTf
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 25, 2023
मंगलवार को सोशल मीडिया पर हरकी पैड़ी स्थित गंगा घाट का एक वीडियो जमकर वाइरल हुआ था, जिसमें एक बाबा किसी व्यक्ति से बात करता हुआ नजर आ रहा था। वीडियो में पूछे जाने पर दिलीप अपना नाम जावेद बताता है और साथ ही हिंदू तीर्थों और ब्राह्मणों के बारे में आपत्तिजनक बातें कहता हुआ दिखाई देता है ।
पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी बाबा को ढूंढ निकाला, जहाँ उसने अपना नाम दिलीप बघेल बताते हुए नशे के लालच में यह सब बातें कहना स्वीकार किया । एसएसपी ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है और सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले आसामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।