हल्द्वानी में सफाई कर्मियों के आंदोलन को लेकर नगर आयुक्त आए सामने..बोले कोताही बर्दाश्त नहीं
हल्द्वानी नगर निगम हल्द्वानी परिसर में पिछले एक हफ्ते से सफाई कर्मियों का धरना जारी है। 500 रुपये दैनिक मानदेय, ठेका प्रथा खत्म करने, बैणी सेना योजना बंद करने सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी धरना पर डटे हैं। वहीं बीते दिवस संयुक्त मोर्चा नगर निगम के बैनर तले धरना देते हुए कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए नगर आयुक्त के पुतले के साथ शव यात्रा निकाल उग्र आंदोलन की चेतवानी दी थी वहीं इस पूरे मामले पर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि सफाई कर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैंणी सेना कार्य अच्छा कर रही है इसे नहीं हटाया जाएगा और कर्मचारियों को बड़ा हुआ वेतन तब दिया जाएगा जब कर्मचारी आठ घंटे की ड्यूटी पूरी करेंगे इसके अलावा हमारी देयता जैसे-जैसे आएगी वैसे-वैसे भुगतान किया कर दिया जाएगा।