गंगोत्री धाम में तीन दिनों से संचार सेवा ठप, श्रद्धालु हो रहे परेशान
गंगोत्री धाम में तीन दिनों से संचार सेवा ठप, श्रद्धालु हो रहे परेशान
चार धामों में से एक धाम गंगोत्री परिक्षेत्र में तीन दिन से एयरटेल संचार सेवा ठप पड़ी है। जिससे धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि चारधाम यात्रा इन दिनों पीक पर चल रही है। लेकिन एयरटेल की सेवायें ठप रहने के कारण यात्री परेशान हैं। बुधवार को भी गंगोत्री धाम में पूरे दिन भर संचार सेवा बाधित रही। जिससे यात्रियों को अपने परिजनों से वार्ता करने में खासी दिक्क्त हुई। वहीं कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को गंगोत्री धाम में विधिवत संचार सेवा शुरू कर दी जाएगी।
तीन माह से नहीं कराया गया किराया मुहैया
गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल ने बताया कि जिस भूमिधर की भूमि पर एयरटेल ने अपना टावर स्थापित किया है। एयरटेल कंपंनी की ओर से उसे गत तीन माह से किराया मुहैया नहीं कराया गया है। जिस पर भूमिधर ने बीते सोमवार को एयरटेल की मशीन बंद कर दी और अपना ताला लगा दिया। तीन दिन हो गए, लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक संचार सेवा बहाल नहीं हो पाई।
वहीं एयरटेल कंपनी का कहना है कि किराया न देने के कारण भूमिधर ने मशीन की एएमसी डाडन कर गेट पर ताला लगाया था, लेकिन वार्ता लगभग पूरी हो चुकी है। गुरुवार से कोई दिक्कत नहीं होगी।