तालाब खुदाई की आड़ में चल रहा अवैध खनन का खेल

खटीमा। उधम सिंह नगर जिले की सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र में मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। खटीमा तहसील क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जहां अवैध मिट्टी खनन के लगातार मामले सामने आ रहे हैं वही अब सरकारी तालाबों की खुदाई की आड़ में मिट्टी खनन माफिया जेसीबी के माध्यम से धरती का सीना चीर लाखो के वारे न्यारे कर रहे है। खटीमा में अवैध मिट्टी खनन का खेल अपने पूरे शबाब पर है लेकिन प्रशासन हो या पुलिस इस विषय पर फिलहाल मुकदर्शक ही बनी नजर आ रही है।


ताजे मामले में खटीमा के खेतलसंडा खाम इलाके में सरकारी तालाब की खुदाई की आड़ में जमकर नियमो को ताक पर रख रात दिन खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी खनन को अंजाम दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार बिना परमिशन के ही तालाब को दो जेसीबी व बीस से पच्चीस ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से खोद डाला गया।स्थानीय लोगो के अनुसार रात के समय भी खनन माफियाओं की जेसीबी सरकारी तालाब के रूप में चिन्हित भूमि पर गरजती रही।लेकिन पुलिस हो या प्रशासन कोई इस अनैतिक कार्य को रोकने खेतलसंडा खाम इलाके में नही पहुंचा। खनन माफियाओं ने तीन दिनों में रात दिन खनन कर सैकड़ों ट्राली मिट्टी को बेच डालाएजिससे लगभग 14 से 15 लाख के राजस्व का चूना खनन माफियाओं द्वारा राजस्व विभाग को लगाया गया है।तालाब से खुदी मिट्टी खटीमा क्षेत्र के विभिन्न निर्माणाधीन भवनों की नीवो में भरकर लाखो रूपयो में मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा बेच दी गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button