जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के लावपोरा इलाके के पास श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर एक संदिग्ध वस्तु मिली थी। जिसे सिलेंडर के अंदर भरा गया था। इसे आईईडी माना जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंची थी। साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया था। वहीं, सुरक्षा को देखते हुए यातायात को रोक दिया गया था।मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ता ने IED को डिफ्यूज कर आतंकियों के हमले को नाकाम कर दिया गया है।
आतंकी साजिश हुई नाकाम
अधिकारियों ने इस मामले में अधिक जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि सुबह गश्त के समय सुरक्षा बलों को श्रीनगर-बारामूला नेशनल हाईवे पर गैस सिलेंडर पड़ा दिखा था। इसके बाद तुरंत राष्ट्रीय राजमार्ग की आवाजाही बंद कर दी और मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने IED को डिफ्यूज कर दिया। बता दें कि IED मिलने से श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग दो घंटे तक यातायात बंद कर दिया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने आइईडी को श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर लावेपोरा के निकट लगाकर बड़ी आतंकी साजिश रच रहे थे।