Haridwar News: हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में चंडीदेवी पैदल मार्ग के पास जंगल में मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तारी की घोषणा की है। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया है। पति ने पुलिस को बताया कि उसके और उसकी पत्नी के बीच चंडी देवी मंदिर की पूजा यात्रा के दौरान विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने चुनरी से गला घोंट कर पत्नी की हत्या कर दी। पकड़े जाने के डर से आरोपी पति शव को वही फेंककर फरार हो गया था।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पत्रकारों को बताया कि नौ नवंबर को चंडी देवी पैदल मार्ग के पास पुलिस को एक महिला का शव मिला था । महिला की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हुई थी । पुलिस ने इस केस को एक चुनौती मानते हुए मामले की जांच शुरू की। घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जिसमें एक महिला और एक पुरुष को सिडकुल की ओर बढ़ते हुए देखा गया।
आसपास पूछताछ करने पर मालूम हुआ की आरोपी अजय निवासी बदायूं और मृतक पूजा लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे और सिडकुल की फैक्टरी में काम करते थे। बाद में उन्होंने शादी कर ली थी। हालांकि, शादी के बाद भी उनके बीच झगड़े बरकरार रहे, क्योंकि बीच में मृतक पूजा किसी अन्य युवक के साथ रहने लगी थी। अजय समझा-बुझा कर पूजा को वापस ले आया था और फिर से दोनों साथ रहने लगे लेकिन उनेक उनके बीच झगड़े अभी भी होते रहे। इन्ही विवादों के चलते अजय ने पूजा की बेरहमी से हत्या कर दी।
केस को सुलझाने के बाद हरिद्वार पुलिस ने आईजी रेंज की ओर से टीम को 10 हजार का इनाम और एसएसपी की ओर से 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।