प्रदेश की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया सीएम आवास घेराव
देहरादून में आज प्रदेश भर से सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सीएम आवास का घेराव किया।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री आंगनबाड़ी अध्यक्ष रेखा नेगी के नेतृत्व में पहले परेड ग्राउंड में जमा हुए जहां सैकड़ों कार्यकत्रियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सभी कार्यकत्रियों ने एक साथ परेड ग्राउंड से सीएम आवास कूच किया जहां उन्हें सीएम आवास के बाहर सुरक्षाबलों द्वारा रोक लिया गया। सुरक्षाबलों ने बैरिकेटिंग के ज़रिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आगे नहीं बढ़ने दिया और इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ सड़क पर ही बैठ गई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगी।
प्रदेश के अलग-अलग और दूरस्थ क्षेत्रों से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने आकर दहरादून में अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समर्थमन दिया ।
क्या हैं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगें ?
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री धामी ने कहा था कि प्रदेश की 33,000 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 25 करोड़ की धनराशि की घोषणा हुई थी। लेकिन वो धनराशि केवल 2 महीनों तक समय पर आई और उसके बाद अब तक कभी 2 महीनों और कभी कभी तो 4 महीनों तक समय से नही आती।
उनकी मांग है कि हमें मिलने वाले मानदेय को बढ़ाया जाए और साथ ही समय पर खातों में आए।
प्रदेश में धामी सरकारी इस समय चौतरफा घिरी हुई है लगातार प्रदेश भर में धामी सरकार का विरोध हो रहा है। अब ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांग सरकार कबतक सुनती है ये देखने वाली बात होगी।