Honda Elevate Launch: अगले महीने की इस तारीख को होगी होंडा की पहली एसयूवी लॉन्च
भारतीय बाजार में पहली बार Honda Cars India अपनी पहली SUV अगले महीने लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, इससे पहले जून में इसे पेश किया गया था। आज हम आपको इस खबर की माध्यम से SUV Elevate के फीचर्स और डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे है।
बहुचर्चित कार कंपनी Honda Cars India ने मार्केट में अपनी पहली SUV Elevate (एलिवेट) को जून में पेश किया था। जिसके बाद 4 सितंबर को लॉन्च होगी। इस मॉडल की बुकिंग 3 जुलाई को शुरू की गई थी। हालांकि, लॉन्च के तुरंत बाद ही डिलीवरी शुरू हो जाने की बात कही जा रही है। दुनिया भर में से SUV Elevate सबसे पहले भारतीय बाजार में एंट्री करेगी।
लुक और डिजाइन
Elevate मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में Honda की तरफ से नई पेशकश है। इसका आउटर लुक काफी बोल्ड और मजबूत है। गाड़ी की फ्रंट लुक की अगर हम बात करें तो वह देखने में बेहद आकर्षक है साथ ही इसमें शार्प कैरेक्टर लाइंस एवं अनूठी रियर डिजाइन दी गई हैं जिससे सड़क पर एसयूवी की दमदार मौजूदगी का अनुभव होगा। होंडा के मैन मैक्सिमम मशीन मिनिमम डिजाइन सिद्धांतों पर आधारित, एलिवेट में टॉपक्लास व्हीलबेस के साथ शानदार स्पेस वाला इंटीरियर केबिन, विशाल हेडरूम, नी रूम और लेगरूम दिया गया है।
Majestic shades of style.
Book the all-new Honda Elevate from a bold array of 7 single-tone and 3 dual-tone colours.Its #TimeToElevate
Know more: https://t.co/uQMT1t3MN8#HondaCarsIndia #HondaCars #HondaElevate #AllNewElevate #BookNow pic.twitter.com/uernEftZBr
— Honda Car India (@HondaCarIndia) August 21, 2023
वैरिएंट्स और कलर ऑप्शन
Honda Elevate SUV के चार वैरिएंट्स – एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में पेश किया जाएगा। शुरुआत में कंपनी ने SUV सात सिंगल कलर ऑप्शंस – प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मेटैलिक, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, मेटियोरॉइड ग्रे मैटेलिक और फीनिक्स ऑरेंज पर्ल के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा।
सीवीटी वैरिएंट्स में तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे – क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ रेडियंट रेड मेटैलिक।
साइज
Honda Elevate की साइज की अगर हम बात करें तो इसकी लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,650 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,650 मिमी का है। इसमें 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इस एसयूवी में सामान रखने के लिए 458 लीटर की जगह (कार्गो स्पेस) है।
इंजन पावर
एलिवेट वीटीसी के साथ 1.5 लीटर के i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 6 स्पीड एमटी और कन्टिन्यूसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) के अनुकूल है। यह 89 kW (121 PS) का पावर और 4300 rpm पर 145 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है।
माइलेज
होंडा एलिवेट के पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 15.31 किमी प्रति लीटर और इसके पेट्रोल सीवीटी वर्जन का माइलेज 16.92 किमी प्रति लीटर होने का दावा किया गया है। मगर यहां ध्यान देने वाली बात है कि ये एआरएआई-प्रमाणित माइलेज आंकड़े हैं और रियल-वर्ल्ड माइलेज ड्राइविंग स्थितियों के आधार पर अलग-अलग होगी।
फीचर्स
होंडा एलिवेट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का एचडी कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इंफोटेनमेंट सिस्टम को वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन टेक्नोलॉजी मिलती है।
सेफ्टी फीचर्स
कार की सेफ्टी फीचर्स की हम बात करें तो एसयूवी में सुरक्षा को लेकर होंडा की प्रतिबद्धता जाहिर होती है। एलिवेट में कई एक्टिव एंड पैसिव सेफ्टी टेक्नोलॉजीज दी गई है जिसमें कि होंडा सेंसिंग का एडवांसड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएस) की एप्लीकेशन भी शामिल है।
एलिवेट होंडा कनेक्ट के फीचर्स से लैस है। होंडा कनेक्ट एक कनेक्टेड कार एक्सपीरियंस है, जो यूजर्स को दूर से ही अपनी कार पर नियंत्रण रखने की इजाजत देता है और उन्हें ज्यादा बेहतर सुविधा के लिए महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन की ताजा जानकारी मिलती है।
लॉन्च होने पर Honda Elevate SUV का भारतीय बाजार में मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और MG Astor जैसी कारों से होगा।