गृहमंत्री अमित शाह ने दिए कड़े आदेश आतंकियों के मंसूबे अब होंगे नाकाम
देहरादून-आज के ज़माने में हर कोई आतंकी हमलो से डर हुआ है जम्मू-कश्मीर में हो रही आतंकी साजिश का सरकार अब करारा जवाब देगी। आतंकियों की साजिशों को नाकाम करने के लिए शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमे एक रणनीति तैयार की गई। हत्याओं की बढ़ती घटनाओं के कारणों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि तय रणनीति के तहत सरकार ने कश्मीरी पंडितों सहित गैर कश्मीरियों के पलायन को हर हाल में रोकने के लिए आठ सुरक्षित जोन बनाने और बड़े आतंकियों की तरह अब भाड़े के आतंकियों के पूर्ण सफाए की योजना बनाई है। जरूरत पड़ने पर कश्मीर घाटी में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया जाएगा। आपको बता दें कि बैठक में अमित शाह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख मनोज पांडे, राष्ट्रीय जांच एजेंसी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रमुख मौजूद रहे। साथ ही अमरनाथ यात्रा को निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही जारी रखने का फैसला हुआ। यात्रियों का डिजिटल फुटप्रिंट तैयार करने के लिए आईटी मंत्रालय को कहा गया है। वाहनों को भी आरएफआईडी दी जाएगी। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि बैठक में इस बात को भी साफ रखा गया है कि पीएम पैकेज के तहत घाटी में तैनात कर्मचारियों को जम्मू नहीं भेजा जाएगा बल्कि दूसरी सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित किया जाएगा।