लाइफस्टाइल

Home Decor: आप भी कर रहे है घर की सज़ावट तो इन बातों का रखें ध्यान

अपने घर को खूबसूरती से सजाना हर किसी को बेहद ही पसंद होता है तो आज हम आपके लिए लाए है जो घर की साज सज़्ज़ा में कर सकते है आपकी मदद।

अपने अपने घरो में सिर्फ सामान रखना ही काफी नहीं होता घर की खूबसूरती को बढ़ाना भी काफी मायने रखता है। कई लोग घर की सजावट के लिए बहुत सजग रहते है। अपने घरों को एक अलग चमक देने के लिए बहुत सारा समय भी लगाते है। बहुत सोच विचार के बाद किसी नतीजे पर पहुंचते है। आप भी अब कुछ छोटे, कुछ मोटे, कुछ बड़े तो कुछ लंबे डेकोरेटिव आइटम्स से अपने घर को भी सजा डालिए। और अपने घर को बेहद खूबसूरत बना सकते हैं।

Mirror

आपके दीवारों की शोभा मिरर भी बहुत बखूभी से बढ़ाते है। सिर्फ खाली मिरर ना लगा कर आप उसको एक बहुत ही खूबसूरत फ्रेम में सज़ा कर लगा दें। जिस तरह कोई फोटो फ्रेम लगाते हैं, उसी स्टाइल में मिरर फ्रेम भी तैयार कर उसे आप सीढ़ियों पर गोल, चौकोर और कई अन्य आकारों में लगा सकती हैं। यह आपके पूरे घर के लुक को ही बदल देंगे।

Wall hanging floating shelf

जमीन पर ज्यादा सामान रखने से आपका घर ज्यादा मेस्सी लगता है। इसलिए आजकल दीवारों पर फ्लोटिंग शेल्फ का चलन बढ़ रहा है। आप भी चाहें तो हैंडमेड वॉल हैंगिंग फ्लोटिंग शेल्फ खरीद सकती हैं और अपनी मनपसंद जगह पर लगा सकती हैं। इसे लगाने से आपको जमीन पर ज्यादा सामना रखने की जरूरत नहीं पड़ैगी साथ ही दीवारों की खूबसूरती भी बढ़ेगी।

Curtains and Lights

किसी भी घर की खूबसूरती तब ज्यादा बढ़ती है जब उस घर में लाइट्स और परदों का कॉम्बिनेशन जबरदस्त बैठता हो। लाइट्स और परदों का चुनाव हमेशा घर में किये गए कलर के अकॉर्डिंग ही चुने। आप दरवाजों और खिड़कियों पर खूबसूरत परदे लगाएं। आप पर्दों पर लाइट भी लगा सकती हैं, जो अंधेरे में एक अलग ही आकर्षण उत्पन्न करेंगी।

Bells wind chimes

आप अपने घर की बालकनी या घर के दरवाज़ों पर बेल्स विंड चाइम्स लगा सकते है। जब हवा के कारण बेल्स विंड चाइम्स आवाज़ करेंगी तो आपके मन को एक अलग तरह का सुकून मिलेगा। यह देखने में बेहद खूबसूरत लगते है और घर में एक क्लासी लुक भी क्रिएट कर सकते हैं।

Decorative statue

कमरों में या गेस्ट रूम में आप कोई आकर्षित सा स्टेचू लगा सकते है। स्टेचू कुछ यूनिक हो तो बेहतर होगा वो इसलिए की आपके घर में कोई भी मेहमान आएगा तो उनकी नज़र उस स्टेचू पर जरूर पड़ेगी और वह उसके बारे में जानने के लिए उत्साहित होंगे। आपको कई तरह के खूबसूरत एवं क्लासी डेकोरेटिव स्टैच्यू आसानी से और सस्ते दामों में मिल जाएंगे। इनको आप घर की टेबल, टीवी स्टैंड और बुक शेल्फ में सजा सकती हैं।

Candle holders

घर की सजावट में मोमबत्ती और उसके स्टैंड का उपयोग कर सकती हैं। बाजारों में बेहद स्टाइलिश मोमबत्ती स्टैंड मौजूद हैं, जिनको आप अपने घर के एक कोने में विभिन्न आकार और रंग-बिरंगी मोमबत्तियों से सजा सकती हैं। हल्के अंधेरे में जलती हुई मोमबत्तियां बहुत खूबसूरत लगती हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button