लाइफस्टाइलस्वास्थ्य

Holi Tips: रंग में ना पड़ जाए भंग, बरतें यह सावधानियां

होली के इस पर्व पर आप भी केमिकल रंगों Chemical Colors से खुद की त्वचा को बचाना चाहते है तो होली खलने से पहले इन Holi Tips का जरूर रखें ध्यान ।

होली (Holi) रंगों का त्यौहार है, बाज़ारों में इन दिनों फूलो की पंखुड़ी या अन्य तरीकों से बनाये प्राकृतिक रंग मिलते है जो की हमारी त्वचा के लिए भी हानिकारक नहीं है लेकिन अभी बाज़ारों में मिलने वाले अधिकतर रंग केमिकल Chemical Colors से बने होते है जो की आपकी त्वचा को खराब कर सकते है। ऐसे में आपकी होली कई आपकी त्वचा को नुक्सान न पहुंचा दे इसके लिए जरुरी है कि आप पहले से ही कुछ सावधानियां बरत लें।

होली (Holi) खेलने से पहले आप सही कपड़ों का चयन कर लें। याद रखे की कपड़े मोठे और पूरी बाजु के होने चाहिए। जिससे होली खलेते वक़्त आपके शरीर पर रंग न पहुंचे। इससे आपकी त्वचा के रोम छिद्रों तक रंग नहीं पहुंच पाएगा और आपकी त्वचा सही भी रहेगी।

होली (Holi) खेलने से पहले अपने शरीर पर तेल जरूर लगा लें। इससे त्वचा पर चढ़ा रंग आसानी से उत्तर जाएगा और आप होली बिना किसी परेशानी के साथ खेल सकते है।

अपने चेहरे की त्वचा को होली के रंगों से बचाने का सबसे आसान उपाय है कि आप अपने चेहरे और हाथ पर बर्फ से मसाज कर लें। आप अपनी त्वचा पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। एलोवेरा जेल में एंटी-एलर्जिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है जोकि आपकी त्वचा को नुकसान से बचा सकता है।

होली खलने से पहले अपने बाल, होंठ और नाखूनों पर भी ध्यान दें। होली खलने से पहले अपने नाखूनों पर नेल पोलिश की थिक लेयर लगाना न भूलें। इससे आपके नाखूनों पर होली का कलर नहीं चढ़ेगा। अपने होठों पर भी लिप बाम लगाना न भूलें। साथ ही बालों पर भी जमकर तेल लगाए। तेल लगाने से बालों में चढ़ा रंग आसानी से उतर जाएगा।

कई बार होली के रंगों से जलन, खुजली जैसी परेशानी हो जाती है। आपकी त्वचा में एलेर्जी के कारण कभी कभी तरल पदार्थ भी आता है। तो आप इसमें नीम का पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते है। अगर घर में ही निम् के पत्तों को पीसकर पेस्ट तैयार हो सकता है तो यह बहुत अच्छा होगा।

दही और बेसन का पेस्ट भी आपको एलेर्जी में आराम देता है। हल्के हाथो से एलेर्जी की जगह में इसको लगा दे और आराम से मसाज करें।

त्वचा में अधिक जलन या खुजलाहट होने पर अपने नजदीकी डॉक्टर के पास जाएं और बिना परामर्श के कोई भी दवाई न लें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button