सुचारू हुई हेमकुंड साहिब की यात्रा

चमोली – राज्य में मौसम के अलर्ट के चलते आज गुरुवार को रोकी गई हेमकुंड साहिब की यात्रा साफ मौसम के चलते सुचारू कर दी गई है।

इसके बाद तड़के मौसम का अवलोकन कर गोविंदघाट घाट, घांघरिया से हेमकुंड साहिब के लिए यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई है। वहीं, फूलों की घाटी ट्रैक को जांचने के लिए घांघरिया से वन कर्मी की टीम घाटी तक गई है। अगर मार्ग ठीक रहा तो पर्यटक भेजें जाएंगे। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी दी थी। आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने अलर्ट को देखते हुए यात्रा रोकने का निर्णय लेते हुए मौसम का अवलोकन के बाद ही यात्रा सुचारू करने की बात कही थी। आज तड़के से मौसम साफ है। स्थानीय पुलिस प्रशासन की रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन ने सुबह यात्रियों की हेमकुंड रूट पर आवाजाही की इजाजत दी है। हेमकुंड साहिब धाम के लिए गोविंदघाट से 700 तीर्थयात्री घांघरिया के लिए रवाना हुए हैं, जबकि घांघरिया से 600 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुए हैं। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंट साहिब मार्ग सुचारू है। तथा यात्रियों की आवाजाही हो रही है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि हेमकुंड यात्रा मार्ग की स्थिति सुचारू है। यात्रियों की मदद के लिए एसडीआरएफ व पुलिस तैनात हैं। राज्य में मानसून के तल्ख तेवर को देखते हुए उत्तराखंड जलविद्युत निगम (यूजेवीएन) भी अलर्ट हो गया है। प्रदेश के सभी जलविद्युत गृहों में निगम की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने नदियों के जलस्तर पर हर पल नजर रखने का निर्देश देने के साथ कार्मिकों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button