उत्तराखंडपर्यटन

Hemkund Sahib Yatra: आज से बंद हो जाएंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

Hemkund Sahib Yatra 2023 में लगातार भारी बर्फबारी और मौसम खराब रहने के बाद भी लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब में मत्था टेका है। 

उत्तराखंड के चमोली स्थित सिखों के विश्व प्रसिद्ध् तीर्थ स्थान हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट आज 11 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे । कपाट दोपहर डेढ़ बजे शुभ मुहूर्त के बाद बंद कर दिए जाएंगे ।

इस शुभ अवसर को देखने के लिए करीब दो हजार से ज्यादा श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंचे है। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से कपाट बंद होने की प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं।

कपाट बंद होने की पूर्व संध्या पर मंगलवार को शाम छह बजे हेमकुंड साहिब में जमकर बर्फबारी हुई थी। हेमकुंड साहिब में पहुंचे तीर्थयात्रियों ने इस बर्फबारी का आनंद उठाया।

चमोली जनपद में मंगलवार को ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी के बाद आज बुधवार को सुबह से चटक धूप खिली हुई थी। हेमकुंड साहिब के साथ ही बदरीनाथ  और केदारनाथ धाम में भी मौसम सुहावना हो गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button