इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
देहरादून – उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। जिसके मद्धेनजर चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में आज मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। आपको बता दें कि चालू मानसून सीजन में यह तीसरी बार है जब मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सुबह से प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश और भूस्खलन से लोगों की मुसीबतें भी बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे में गुरुवार को बार-बार बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बाधित होता रहा। इसके साथ ही कर्णप्रयाग और लामबगड़ नाला में हाईवे कुछ देर के लिए बंद रहा, इसके बाद हाईवे खुलने पर वाहनों की आवाजाही सुचारु हुई। तो वहीँ, दूसरी ओर मलबा आने से कालसी चकराता में लंबा जाम लगा रहा। बताते चलें कि यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में रातभर मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यमुनोत्री हाईवे सहित कई संपर्क मार्ग बंद होने से आवाजाही बाधित है।