उत्तराखंड के इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
देहरादून – राज्य के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि लगभग सभी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इस बाबत राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को भी अवगत कराया गया है। साथ ही कहा कि राजधानी दून के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, तो वहीं कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ कहीं-कहीं तेज बौछार पड़ने की संभावना है। जिसके मद्धेनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि खराब मौसम के कारण प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर मलबा आने से 21 स्टेट हाईवे समेत 195 सड़कें प्रभावित हो चली हैं। साथ ही शुक्रवार को एक ही दिन में 111 सड़कें बंद हो गईं, जिनमें 18 स्टेट हाईवे शामिल थे।