Dehradun Lathicharge : युवाओं की जमानत फिर टली, कल फिर होगी सुनवाई
देहरादून में हुए युवाओं के प्रदर्शन को बाद बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 13 लोगों की जमानत पर सुनवाई नहीं हो पाई, मामले में अब कल फिर से सुनवाई होगी । सीजेएम कोर्ट में चल रही सुनवाई में पुलिस की दलील है की वे अभियुक्त पर लगी धारा 307 को बढाना चाहती है ।
पुलिस कोर्ट में मेडिकल रिपोर्ट लेकर नहीं आई थी, कोर्ट ने पुलिस को मेडिकल दाखिल करने के लिए कल तक का समय दिया है । यानी युवाओं की जमानत मामले में सुनवाई अब कल होगी ।
बता दें की सोमवार को हुई सुनवाई में पुलिस कोर्ट में केस डायरी लेकर नहीं पहुंची थी जिसके बाद पुलिस ने पांच दिन का समय मांगा था, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ एक दिन का समय देते हुए पुलिस को मंगलवार को हाजिर होने के निर्देश दिए थे ।
इस पूरे प्रकरण में बीती 11 फरवरी को जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी, 12 फरवरी को होने वाली पटवारी-लेखपाल परीक्षा को धार बनाकर 6 युवाओं की जमानत स्विकृत हो गई थी लेकिन युवाओं ने बेल बॉन्ड नहीं भरा औऱ सभी 13 युवाओं की जमानत पर अड़ गए । इसके बाद से जमानत पर लगातार तारीखें मिल रही हैं ।