पनपते डेंगू को ऐसे दें मात
आज कल डेंगू की बिमारी बहुत तेजी से फ़ैल रही है, जोकि एक गंभीर बीमारी है। ये बीमारी एडीस एजिप्टी नाम के प्रजाति के मच्छरों से फैलता है। इसके कारण हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है।
जब कोई मच्छर डेंगू बुखार से ग्रस्त किसी रोगी को काटता है, और फिर वही मच्छर जब किसी स्वस्थ व्यक्ति को काट लेता है, तो वायरस स्वस्थ व्यक्ति के खून में पहुंच जाता है। जिसके बाद स्वस्थ व्यक्ति को भी डेंगू बुखार हो जाता है।
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि डेंगू फीवर कैसे होता हैं? तो आपको बता दें कि ये एक वायरस के कारण होता है, जो मच्छरों द्वारा फैलता है। डेंगू के वायरस को फैलने के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता होती है, और ये माध्यम मच्छर होते हैं।
अगर इसके लक्षण की बात करें तो ज्यादातर 4 या 7 दिनों के बाद इसके लक्षण दिखने शुरू होते हैं। डेंगू वायरस के खून में फैलने के एक घंटे में ही संधियों में दर्द शुरू हो जाता है। इसके साथ ही व्यक्ति को 104 डिग्री तक बुखार भी आता है।
ब्लड प्रेशर का तेजी से गिरना और हृदयगति का कम होना। आँखों का लाल होना और दर्द होना। चेहरे पर गुलाबी दाने निकलना। भूख ना लगना, सिर दर्द, ठंड लगना, बुखार आना, आदि। इन्ही लक्षणों के साथ डेंगू की शुरुआत होती है।
आज स्वास्थ्य चर्चा में हम आपको यही बताएँगे कि आप इस बीमारी से जल्द निजात पाने के लिए कौन से घरेलु उपचार करें :-
-सबसे पहले इसके लिए आप नीम के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका रस पीने से प्लेटलेट्स और सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि होती है। इसलिए डेंगू के इलाज के दौरान चिकित्सक की सलाह अनुसार नीम का सेवन करें।
-अगले उपाय में आप मेथी के पत्ते का उपयोग करे, जोकि बुखार में कमी लाते हैं, और शरीर में दर्द होने पर भी आराम पहुँचाते है।
-इसके अलावा पपीते के पत्ते भी डेंगू बुखार में बहुत लाभदायक होते हैं। अगर आपको डेंगू बुखार के लक्षण नजर आते हैं, तो चिकित्सक की सलाह के अनुसार इसका सेवन करें।
-इस बीमारी में आप संतरे के रस का इस्तमाल भी कर सकते हैं, जिसमें एंटीओक्सीडेंट्स और विटामिन सी होता है। जो डेंगू फीवर के वायरस को नष्ट करने के लिए बेहतर माना जाता है। यह प्रतिरक्षा प्रणाली को भी मजबूत करता है।
-आगले उपाय में आप डेंगू के इलाज के लिए नारियल पानी पी सकते हैं। नारियल पानी पीना बहुत फायदेमंद होता है। और बेहतर लाभ के लिए किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से पारामर्श लें।