हरीश रावत ने पीएम मोदी से की पाक के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लाने की मांग

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मौजूदा समय में पाकिस्तान कमजोर स्थिति में है तो ऐसे में हम पीओके वापस ले सकते हैं हरीश रावत ने कहा कि इस समय पाकिस्तान की हालत खस्ता है. वो भारतीय आक्रमण का सामना नहीं कर पाएगा और घुटने टेक देगा. यही वो सही समय है, जब भारत एक झटके में पाकिस्तान को बैकफुट पर ढकेल कर पीओके को पूरी तरह से भारत में वापस ला सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में पीओके को लकर एक प्रस्ताव पारित हुआ था. हरीश रावत के बयान से ऐसा जाहिर हो रहा है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन की ओऱ इशारा कर रहे हैं.

पूरे देश की जनता यही चाहती है

यह भी पढ़ें 👉हरीश रावत ने निकाली भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा

हरीश रावत ने साफ कहा कि पूरा कश्मीर भारत का है. भारत ने हमेशा से कश्मीर के एकीकरण की बात कही है. यही सही समय भी है. भारत की जनता भी यही चाहती है. अब मोदी सरकार को चाहिए कि वो जनता की भावनाओं को देखते हुए पीओके को भारत में मिलाने की कार्रवाई पूरी करे. इस समय पाकिस्तान की हालत खस्ता है, वो हमारा मुकाबला कहीं से भी करने की हालत में नहीं है.

मोदी सरकार के एजेंडे में होना चाहिए पीओके – हरीश रावत

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस के नेता हरीश रावत ने कहा, ‘पीओके को छुड़ाना हमारा कर्तव्य है,कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में इस बारे में एक प्रस्ताव पारित हुआ था तो ये मोदी सरकार के एजेंडे में होना चाहिए. वर्तमान में पाकिस्तान कमजोर स्थिति में है तो इस समय हम PoK को वापस ले सकते है. उन्होंने साफ कहा कि अभी पाकिस्तान की हैसियत नहीं है कि वो भारत का किसी भी तरह से मुकाबला कर सके. बात चाहे इकोनॉमी की हो, या सैन्य ताकत की. भारत के सामने पाकिस्तान कहीं नहीं ठहरता. वर्तमान में पाकिस्तान कमजोर स्थिति में है तो इस समय हम PoK को वापस ले सकते है. उन्होंने साफ कहा कि अभी पाकिस्तान की हैसियत नहीं है कि वो भारत का किसी भी तरह से मुकाबला कर सके. बात चाहे इकोनॉमी की हो, या सैन्य ताकत की. भारत के सामने पाकिस्तान कहीं नहीं ठहरता. वर्तमान में पाकिस्तान कमजोर स्थिति में है तो इस समय हम पीओके को वापस ले सकते हैं.’ हरीश रावत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान सेना में अहम बदलाव हुए हैं और नए आर्मी चीफ ने पीओके का दौरा भी किया है. पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने शनिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के रखचिकरी सेक्टर का दौरा किया था. सेना प्रमुख बनने के बाद यह उनका पहला पीओके दौरा था.

यह भी पढ़ें 👉 पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस ने ‘दिल की गीता’ के हिंदी संस्करण का किया विमोचन

बता दें कि पिछले दिनों पीओके को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बड़ा बयान दिया था और उन्होंने कहा था कि उसे कब्जे में ले लिया जाएगा. इस बयान पर भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऐसी प्रतिक्रिया दी थी कि पाकिस्तान में भी हलचल शुरू हो गई थी. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि पीओके को वापस लेने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है. जब भी सरकार आदेश देगी, हम उसपर अमल कर देंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button