हरिद्वार: निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का हरिद्वार सीट से Nomination
आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने हरिद्वार सीट से नामांकन (Nomination) किया, इस दौराम उनके समर्थक भी मौजूद रहे।
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections ) का मतदान 19 अप्रैल को सुनिचित किया गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने का काम कर रही है। बीजेपी ने पाँचो लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है, कांग्रेस ने फ़िलहाल तीन सीटों पर ही दांव खेला है। उत्तराखंड क्रांति दल ने भी अपने प्रत्याशी घोषित किए है। अब इसी क्रम में हरिद्वार (Haridwar Seat) लोकसभा सीट से खानपुर से निर्दलीय विधयक ने भी आज यानि गुरुवार को अपना नामांकन (Enrollment) करा दिया है। इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे।
बता दें भाजपा (BJP) से इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस (Congress) ने अभी इस सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नाम पर सहमति बनी हुई है। ऐसे में अब हरिद्वार सीट पर चुनाव में इन दिग्गज़ नेताओं के बीच लड़ाई दिलचस्प होगी।