हरिद्वार: Congress प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने किया नामांकन, किया Road Show
हरिद्वार लोकसभा सीट से Congress प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने आज हर की पैड़ी पर पूजन के बाद समर्थकों संग रोड शो कर नामांकन पत्र दाखिल किया।
उत्तराखंड लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में आज पहले चरण के लिए आखिरी नामांकन की तिथि है। ऐसे में जिन प्रत्याशियों का नामांकन दर्ज नहीं हुआ था वह आज अपना नामांकन (nomination) दाखिल करवा रहे है। इसी क्रम में हरिद्वार लोक सभा सीट से मैदान में उतरे Congress प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने अपना नामांकन दाखिल करवाया। नामांकन (nomination) करवाने से पूर्व वह पहले हर की पैड़ी पर गंगा पूजन के लिए पहुंचे और गंगा माँ का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद उन्होंने अपने समर्थको संग ढोल नगाड़ों और वाहनों के साथ रोड शो निकला और फिर नामांकन पूरा किया।
इस दौरान उनके साथ पूर्व दर्जाधारी संजय पालीवाल, मंगलौर के पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल समेत शहर और देहात के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समर्थक शामिल रहे।
हरिद्वार में कांग्रेस के रोड शो में शामिल हुए हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड में भाजपा ने कई राजनीतिक सुपारी किलर खड़े कर रखे हैं जो धनबल के जरिए कांग्रेस के वोट काटकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की साजिश में लगे हैं। लेकिन जनता ऐसे लोगों को पहचानती है और इस चुनावों में उन्हें पूरी तरह से नकारेगी।