उत्तराखंडराजनीतिहरिद्वार

हरिद्वार: अध्यात्म महोत्सव में UCC पर सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान

हरिद्वार में आयोजित हो रहे अध्यात्म महोत्सव में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्य्क्ष और सीएम धामी ने शिरकत करी। जहां सीएम धामी ने UCC को अगले साल से लागू करने के संकेत दिए।

जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज के पीठ पर विराजमान हुए 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। जिस उपलक्ष पर हरिहर आश्रम में भव्य आयोजन किए गए हैं। महोत्सव के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शिरकत की थी। वहीं कनखल स्थित हरिहर आश्रम में आयोजित दिव्य अध्यात्म महोत्सव में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सुधांशु त्रिवेदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उपस्तिथ रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज का आशीर्वाद लिया और कई मुद्दों पर चर्चा की।

कार्यक्रम में सीएम धामी ने राज्य में अगले साल तक समान नागरिक आचार संहिता को भी लागू करने के भी संकेत दिए। उन्होंने कहा कि नए साल में ड्राफ्ट मिल जाएगा। जिसे समय रहते अमल पर भी लाया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया जहां सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया, वहीं धर्मांतरण रोकने के लिए भी कानून बनाया। प्रदेश में पहली बार लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई की गई। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भी पहली बार कार्रवाई करने से हम पीछे नहीं हटे। इसके साथ ही हमने प्रदेश की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था भी प्रारंभ की।।

वहीं सीएम धामी ने कहा कि पीएम के विजन के अनुरूप हम राज्य के विकास और कल्याण के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। हमने उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए ’विकल्प रहित संकल्प’ का मूलमंत्र अपनाया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button