हरिद्वार: बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया Online Nomination
हरिद्वार से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना Online Nomination दर्ज कराया है। वहीं 26 मार्च को वह ऑफलाइन नामाकंन भी करेंगे।
उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बीजेपी ने पांचो लोकसभा सीटों पर अपने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है साथ ही सभी के नामांकन की तिथि भी तय कर दी है। इसी क्रम में हरिद्वार सीट Haridwar Lok Sabha Seat से चुनावी मैदान में उतरे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी आज अपना ऑनलाइन नॉमिनेशन (Online Nomination) दर्ज करा दिया है। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ पूर्व सीएम और हरिद्वार से वर्तमान बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और विधायक मदन कौशिक समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। हालांकि, 26 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत ऑफलाइन नामांकन Offline Nomination भी करेंगे।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को सरकार करने के लिए यह कदम उठाया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, ऑनलाइन नामाकंन Online Nomination के कई लाभ है, इससे एक तो भीड़ नहीं जुटती है। अकसर नामाकंन के दौरान भीड़ के कारण लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।
बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत Trivendra Singh Rawat ने कहा की कुछ दिनों पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी PM Modi ने भी उनसे फ़ोन पर बात करते हुए सभी जनता को राम-राम कहा है। बातचीत में उन्होंने हरिद्वार में चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी ने त्रिवेंद्र सिंह से कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है, ऐसे में हरिद्वार लोकसभा सीट Haridwar Lok Sabha Seat बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने भी पीएम मोदी की भरोसा दिया है कि वो इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतों से हरिद्वार सीट जीतकर उनकी झोली में डालेंगे। हरिद्वार की जनता उनके और बीजेपी के साथ है।