अपराधउत्तराखंडनैनीतालपुलिस

हल्द्वानी हिंसा: 25 उपद्रवी गिरफ्त्तार, 7 तमंचे और 54 कारतूस बरामद

हल्द्वानी हिंसा में पुलिस ने 25 उपद्रवियों की गिरफ्तारी कर 7 तमंचे और 54 कारतूस भी किए बरामद। कई क्षेत्रों से हटा कर्फ्यू।

हल्द्वानी हिंसा में पुलिस को अपराधियों की धड़पकड़ में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। सीसीटीवी और उपद्रवियों के पास से मिले मोबाइल वीडियो की मदद से पुलिस ने 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 7 तमंचे, 54 कारतूस बरामद किए गए। इन्हीं में से 12 उपद्रवियों से बनभूलपुरा थाने से लूटे गए 99 कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ दंगा करने, डकैती करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, जान से मारने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इन उपद्रवियों की हुई गिरफ्तारी

1.जुनैद पुत्र असलम निवासी इंद्रानगर से एक तमंचा, आठ कारतूस।
2.मोहम्मद निजाम पुत्र असलम निवासी इंद्रानगर एक तमंचा आठ कारतूस।
3.महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती एक तमंचा छह कारतूस।
4.शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इंद्रानगर से एक तमंचा 10 कारतूस।
5.अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
6.शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
7.मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद फईम निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
8.शाहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने छोटी रोड बनभूलपुरा से एक तमंचा सात कारतूस।
9.शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा।
10.इशरार अली पुत्र अजगर अली निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा
11.शानू उर्फ राजा पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा।
12.रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास किदवई नगर बनभूलपुरा।
इनके पास से बनभूलपुरा थाने से लूटे 99 कारतूस (7.62 एमएम के 67 एवं 9 एमएम के 32 कारतूस) बरामद किए हैं।

मुकदमा संख्या 22 में ये आरोपी गिरफ्तार किए गए

13.गुलजार अहमद पुत्र सरदार अहमद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा।
14.रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा।
15.मोहम्मद फरीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा से एक तमंचा पांच कारतूस बरामद किए।
16.जावेद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा के पास से एक तमंचा और छह जिन्दा कारतूस बरामद किए।
17.मोहम्मद साद पुत्र रईश अहमद निवासी नई बस्ती, बनभूलपुरा।
18.मोहम्मद तसलीम पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी नई बस्ती ताज मस्जिद के पास सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान बनभूलपुरा।

नगर निगम के चालक की ओर से किए गए मुकदमें में ये गिरफ्तार किए गए

19.अहमद हसन पुत्र मेहन्दी हसन निवासी मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा।
20.शाहरूख पुत्र महबूब निवासी मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा।
21.अरजना पुत्र इरफान निवासी मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा।
22.रिहान पुत्र अशफाक निवासी पानी की टंकी के पास, मलिक का बगीचा।
23.जिशान पुत्र हाफिज शकील अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास बनभूलपुरा।
24.मुजम्मिल पुत्र खलील निवासी वार्ड नंबर 31 इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
25.माजिद पुत्र मलिक निवासी इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button