हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा के दौरान क्षेत्र में करीब एक सप्ताह से लगे कर्फ्यू में प्रशासन ने बनभूलपुरा क्षेत्र में दो और आस-पास के क्षेत्रों में सात घंटे तक के लिए ढील देने के आदेश जारी किये है। ढील के दौरान भी बाहरी आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा और इंटरनेट सेवा को भी बंद रखने का आदेश जारी है। दुकनों तक प्रशासन अपनी जिम्मेदारी पर राशन पहुंचाया जाएगा।
बोर्ड परीक्षार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र ही मान्य होगा। इसी से सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र तक जा सकेंगे।
डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार मंडी गेट शनिबाजार रोड से पश्चिम दिशा का क्षेत्र, रेलवे बाजार रोड से पश्चिम दिशा का पूरा क्षेत्र, गोलच्छा कंपाउंड स्थित एफसीआई क्षेत्र में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक छूट रहेगी।
बनभूलपुरा के आस पास वाले कर्फ्यू वाले क्षेत्र में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक छूट रहेगी। बाहरी आवाजाही बंद रहेगी। पुलिस तैनात रहेगी। दुकानें खुलेंगी। इस क्षेत्र रहने वाले लोग क्षेत्र में कहीं भी जा सकते हैं।
इस दौरान आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकान ही खुली रहेगी। जरूरी वस्तुओं के आदान-प्रदान के लिए ही आवागमन किया जा सकेगा। आवश्यक वस्तुओं से संबंधित वाहनों के आवागमन की अनुमति संबंधित मजिस्ट्रेट से लेनी होगी।