हल्द्वानी बनभूलपुरा: सरकारी काम में बाधा डाल रहे 200 से अधिक लोगों पर केस

हल्द्वानी: इन दिनों बनभूलपुरा क्षेत्र का कोई ना कोई मामला आए दिन चर्चा का विषय बनता है। अब क्षेत्र के पांच नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने सरकारी कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कर दिया है। ये मामला विगत दिवस यानी सोमवार को हुए एक्शन से जुड़ा है।

आपको बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सोमवार को छापेमारी के दौरान इलाके में अवैध अतिक्रमण पकड़ा था, जिसे तत्काल ध्वस्त किए जाने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे में जब मौके पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची तो स्थानीय लोगों द्वारा भारी विरोध कर हंगामा काटा गया।

इस दौरान पुलिस को लाठी भी निकालनी पड़ी। नगर निगम ने 5 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस पूरे मामले पर एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि नगर निगम से मिली तहरीर के आधार पर 5 नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें   आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा हेलंग-मारवाड़ी बाईपास निर्माण

एसपी सिटी का कहना है कि वीडियो के आधार पर हंगामा करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर और आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बनभूलपुरा के गली नंबर 8 और 12 में छापेमारी कर दो बड़े अवैध निर्माण पकड़े थे। इनके ध्वस्तीकरण के दौरान किया गया विरोध लोगों पर अब भारी पड़ गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button