बच्चे को स्कूल छोड़ घर लौट रही थी महिला, गुलदार ने बनाया निवाला
उत्तराखंड पौड़ी : रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ती जा रहा है… कोटद्वार के दुगड्डा गोदी गांव में मंगलवार सुबह गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक 39 साल की रीना देवी पति मनोज चौधरी सुबह बच्चे को स्कूल छोड़कर वापस लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे एक गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
दुगड्डा चौकी इंचार्ज सूरतराम शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह फ़ोन पर सूचना मिली कि दुगड्डा से लगभग 8 किलोमीटर दूर राजस्व ग्राम गोदी (बड़ा) में महिला को गुलदार ने मार दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका के पति मनोज चौधरी बाहर नौकरी करते हैं। वहीं सासंद प्रतिनिधि सुदीप बोठियाल से अभिलंब बाघ को पकड़ने और मारने की अनुमति देने के लिए वन मंत्री से आदेश जारी करने का अनुरोध किया है।