सीएम धामी ने किया पौधारोपण, स्मार्ट सिटी के तहत 5 इलेक्ट्रिक AC बसों को दिखाई हरी झंडी
देहरादून:उत्तरराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड, देहरादून में नगर निगम देहरादून की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही उन्होनें देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना लि0 द्वारा आईएसबीटी से एयरपोर्ट और सहस्त्रधारा रोड पर संचालित 5 नई इलेक्ट्रिक बसों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से जोश एवं उत्साह के साथ काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपकी उर्जा देहरादून को क्लीन सिटी ग्रीन सिटी बनाने के लिए काम आएगी। उन्होंने कहा कि हमारा लोक पर्व हरेला प्रकृति के संरक्षण एवं पौधारोपण को समर्पित है हरेला पर्व के तहत एक महीने तक विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पेड़ पौधे जंगल के संरक्षण की बदौलत आज हमें शुद्ध जल एवं अन्य प्राकृतिक संसाधनों का लाभ मिलता है। हमें प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण वृक्षारोपण जैसे कार्य भी करने चाहिए, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण मिले। इसके बारे में प्रत्येक व्यक्ति को सोचना चाहिए, प्रकृति की सेवा कर स्वयं को सुख की प्राप्ति होती है।
कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि पौधारोपण के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को उसके रखरखाव एवं संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, उन्होंने जन्मदिन शादी जैसे विशेष दिनों पर पौधारोपण करने का भी आग्रह किया। उधर मेयर सुनील उनियाल गामा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम के नेतृत्व में नगर निगम की ओर से 1 महीने तक पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है पौधारोपण के साथ ही स्वच्छ एवं सुंदर दून का भी संकल्प लिया गया है। ग्रीन, क्लीन देहरादून के साथ ही प्लास्टिक मुक्त देहरादून बने इसके लिए हम सभी कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में विधायक खजान दास, विधायक सविता कपूर, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार, जिलाधिकारी सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, आयुक्त नगर निगम मनुज गोयल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।