पिथौरागढ़। यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज राई आगर बेरीनाग में यूसर्क स्टेम लैब का भव्य उद्घाटन विद्यालय शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज राई आगर भगवती प्रसाद पन्त द्वारा विद्यालय में दीप प्रज्वलित किया गया। स्टेम लैब के उद्घाटन से विज्ञान विषयों के छात्र छात्रों में नव कौतुहल विज्ञान के प्रति रुचि विज्ञान के विभिन्न कांसेप्ट को समझना वह जटिल चीजू को करके सीखने में आसानी होगी।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज राई आगर के स्टेम लैब कोऑर्डिनेटर पुनीत पन्त जी द्वारा बताया गया कि उनका प्रयास रहेगा कि यह लैब केवल विद्यालय के बच्चों तक ही सीमित न होकर पूरे क्षेत्र के बच्चों के लिए करके सीखने का एक केंद्र बनेगा. ताकि क्षेत्र के सभी बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि को और मजबूत किया जा सके। इस विशेष अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज भगवती प्रसाद पन्त प्रवक्ता जीव विज्ञान भुवन पन्त प्रवक्ता गणित बृजेश कुमार जोशी प्रवक्ता रसायन विज्ञान मेघा उप्रेती सहायक अध्यापक आनंदराम चनियाल सहायक अध्यापक विज्ञान जगजीवन प्रसाद सहायक अध्यापक अंग्रेजी जगदीश प्रसाद एवं विज्ञान विषयों से संबंधित छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन यूसर्क लैब कोऑर्डिनेटर राजकीय इंटर कॉलेज राईआगर श्री पुनीत पन्त जी द्वारा किया गया।