Uttarakhand: विधानसभा चुनाव से पहले महिला अधिकारियों से परहेज ! प्राइम पोस्टिंग से हटाया गया

उत्तराखंड की भाजपा सरकार को विधानसभा चुनाव के लिए शायद महिला अफसरों पर भरोसा नहीं रह गया है. तीन जिलों की महिला एसएसपी और एक जिले की जिलाधिकारी को आचार संहिता से ठीक पहले हटाकर यह जता दिया गया कि चुनाव से पहले महिला अफसरों से परहेज करना ही ठीक रहेगा. तीन को हटाकर मात्र एक महिला आईपीएस अधिकारी को चमोली के चार्ज पर भेजा. तकरीबन एक महीना पहले गढ़वाल रेंज की डीआईजी नीरू गर्ग को भी हटा दिया गया था. अब कुल मिलाकर प्रदेश के 13 जिलों में से मात्र एक जिले चमोली में पुलिस कप्तान महिला है. उधमसिंह नगर की जिलाधिकारी को हटा दिया गया और अब मात्र दो जिलों में महिला जिलाधिकारी शेष है.

आईपीएस में चुनाव से पहले किसको कहां से हटाकर कहां भेजा 

 नीरू गर्ग को डीआईजी रेंज से हटाकर डीआईजी फायर नियुक्त किया
 पी रेणूका देवी को एसएसपी पौड़ी से हटाकर गढ़वाल से एसपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया
 प्रीति प्रियदर्शिनी को SSP नैनीताल से पीएसी 31वीं वाहिनी का कमांडेंट बनाया गया
 तृप्ति भट्ट को एसएसपी टिहरी से हटाकर एसपी इंटेलीजेंस बनाया
 तीन महिला आईपीएस हटाकर एक श्वेता चौबे को चमोली का एसपी बनाया
 इस समय प्रदेश के तेरह जिलों में मात्र एक जिले चमोली में महिला आईपीएस एसपी है.

बाकी महिला आईपीएस भी किसी महत्वपूर्ण पोस्टिंग पर नहीं है 

आईजी विम्मी सचदेवा रामन और डीआईजी स्वीटी अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.
 डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल शासन में अपर सचिव हैं
 रचिता जुयाल राज्यपाल की एडीसी हैं
 डीआईजी बिमला गुंज्याल इंटेलीजेंस में तैनात हैं.

महिला आईपीएस अफसरों में सुलग रही है विद्रोह की चिंगारी !
सूत्रों के मुताबिक डीआईजी गढ़वाल के पद से डीआईजी फायर बनाई गयी नीरू गर्ग ने चार्ज तो ले लिया था लेकिन वह पिछले पंद्रह दिन से छुट्टी पर हैं. एसएसपी पौड़ी से हटाई गयी पी रेणुका देवी और एसएसपी नैनीताल से हटाई गयी प्रीति प्रियदर्शनी के साथ ही एसएसपी टिहरी से हटाई गयी तृप्ति भट्ट के छुट्टी पर जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. इससे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

डीएम भी तीन थी, अब रह गयी दो
जिलाधिकारी के पद पर भी महिलाओं को तवज्जो नहीं मिली. उधमसिंह नगर की कलेक्टर रंजना राजगुरु को भी दस दिन पहले ही हटा दिया गया. उनके स्थान पर युगल किशोर पंत को भेजा. इस समय प्रदेश के तेरह जिलों में टिहरी में ईवा श्रीवास्तव और अल्मोड़ा वंदना सिंह ही महिला जिलाधिकारी के रूप में तैनात हैं.

 

courtesy : ABP Ganga ( ABP News )

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button