सरकार छिपा रही है कोविड संक्रमितों की संख्या ? वेबसाइट और आंकड़ों में पाया गया अंतर
देहरादून- उत्तराखंड में धामी सरकार लगातार खराब सिस्टम के विरुद्ध तुरंत एक्शन लेने का प्रसास कर रही है ऐसे में सरकार का दायित्व बनता है की सरकारी वेबसाइट्स को भी समय से अपडेट रखा जाए और इसके लिए विभाग बंटे हुए होते हैं लेकिन इस समय लोगों के लिए सबसे अहम वेबसाइट का रोल निभाती वेबसाईट पर आंकड़े पूरी तरह से अपडेट नहीं हैं | कोरोना से जुडी सारी जानकारी देने वाली वेबसाइट https://health.uk.gov.in/ में कोरोना से मृत्यु के आंकडें साफ़ साफ़ नहीं दिखाई पड़ते | आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना से लगभग 7500 से अधिक मौतें हो गई हैं लेकिन वेबसाइट पर ये आंकड़े 297 दिख रहे हैं और इसमें भी ये पता नहीं चल पा रहा है की ये आंकड़े कब से कब तक के हैं | साथ ही वेबसाइट पर आखिरी बार 3 अगस्त को आंकड़े अपडेट किये गये थे जबकि ये आंकड़े रोजाना अपडेट होने चाहिए थे |