समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध : धामी
मुख्यमंत्री धामी ने एक निजी समाचार एजेन्सी को दिये गए साक्षात्कार में उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर सरकार की प्रतिबद्धा दोहराई ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर राज्य सरकार की प्रतिबद्धा दोहराई । समाचार एजेन्सी ए.एन.आई को दिए गए साक्षात्कार में धामी ने कहा की राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिये हमने प्रदेश की जनता से वादा किया था और इसके लिये प्रदेश की जनता ने हमें मैनडेट भी दिया है ।
धामी ने कहा की समान नागरिक संहिता लागू करने के लिये गठित समिति द्वारा डेढ़ साल में विभिन्न समुदायों और जातियों के प्रमुख हितधारकों सहित 02 लाख से भी ज्यादा लोगों के सुझाव और विचार लिये गए है । उन्होंने कहा की समान नागरिक संहिता न सिर्फ उत्तराखण्ड में बल्कि पूरे देश में एक नये सोच की शुरुआत करेगी ।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि समान नागरिक संहिता से किसी भी समुदाय को कोई भी हानि नहीं पहुंचेगी और राज्य के मूल स्वरूप को इससे कोई हानि नहीं है ।
धामी ने आगे कहा की हमारा ड्राफ्ट अन्य राज्यों को भी पसंद आएगा। रिटायर्ड जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में गठित ड्राफ्ट कमेटी प्रदेश में हर वर्ग, हर समुदाय, हर जाति के प्रमुख हितधारकों से वार्ता कर ड्राफ्ट तैयार कर चुकी है। ड्राफ्ट मिलते ही इसे विधानसभा में प्रस्तुत कर लागू कर दिया जाएगा।