97 तेजस जेट, 150 से अधिक प्रचंड हेलिकॉप्टर की खरीद को सरकार की मंजूरी
1 लाख 30 करोड़ रुपए के खर्च के साथ सरकार ने 97 तेजस जेट और 166 प्रचंड हेलिकॉप्टर की खरीद पर रक्षा मंत्रालय की मुहर।
गुरुवार, 30 नवंबर को रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना को 97 तेजस हल्के लड़ाकू विमानों की खरीद की मंजूरी दे दी है।
इसके अलावा रक्षा मंत्रालय द्वारा 156 प्रचंड हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टरों की खरीद की मंजूरी दे दी है। इन 156 हेलिकॉप्टरों में से 90 हेलिकॉप्टर, भारतीय सेना और 66 हेलिकॉप्टर, वायुसेना को दिए जाएंगे। तेजस लड़ाकू विमान और प्रचंड हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर दोनों ही भारत में निर्मित हैं।
तेजस हल्के लड़ाकू विमान का पहला वर्ज़न 2016 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। वर्तमान में, भारतीय वायुसेना के दो स्क्वाड्रन, 45 स्क्वाड्रन और 18 स्क्वाड्रन पूरी तरह से तेजस का उपयोग करते हैं। स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित तेजस आने वाले वर्षों में भारतीय वायुसेना द्वारा सबसे ज़्यादा उपयोग किया जाने वाला लड़ाकू विमान होगा।
इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय ने Su-30 अपग्रेड कार्यक्रम को भी मंजूरी दी है। दोनों ही परियोजनाओं में लगभग 1 लाख 30 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है।