उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी बाइक एंबुलेंस सेवा : सरकार ने दी मंजूरी
प्रदेश में जल्द ही बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू होने जा रही है, इस मामले में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं । इसके लिए विभाग को एक महीने का समय दिया गया है ।
दरअसल खराब सड़कों एवं लंबे ट्रैफिक जाम से प्रदेश में एंबुलेंस पहुंचने में अक्सर देरी हो जाती है जिससे मरीज को कई बार इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं । सरकार का कहना है की बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू होने से मरीजों को बिना देर किए अस्पताल पहुंचाया जा सकता है । ये सेवा शुरू करने के लिए एएनएम, जेएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को बाइक उपल्ब्ध करवाई जाएगी ।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम, आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करते हैं। इस लिहाज से घर से मरीजों को अस्पताल तो पहुंचाया ही जाएगा साथ ही यदि किसी मरीज को दवाईयों की जरूरत है तो बाइक एंबुलेंस से घर तक दवाईयां पहुंचाई जा सकती है।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की पहाड़ों के लिए बाइक एंबुलेंस सेवा मील का पत्थर साबित हो सकती है । कैबिनेट में इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है ।
यह भी पढ़ें- AIIMS Rishikesh की बड़ी उपलब्धि : ड्रोन से 30 मिनट में दवाई का पार्सल पहुंचाया टिहरी