अन्यटेक - ऑटो

Google Ai Chatbot: अब Bard करेगा Gmail, Drive, YouTube से से लेकर अन्य ऐप को भी स्पोर्ट, जानिए

आज के इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में हर कोई एआई की ओर बढ़ रहे है। पिछले साल openAi ने ChatGPT को लॉन्च किया है। इसी कड़ी में कई कंपनियां अपना एआई लॉन्च कर ही है।

आज के इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में हर कोई एआई की ओर बढ़ रहे है। पिछले साल openAi ने ChatGPT को लॉन्च किया है। इसी कड़ी में कई कंपनियां अपना एआई लॉन्च कर ही है। ऐसे में गूगल ने भी अपना एआई चैटबॉट Google Bard इसी वर्ष 21 मार्च को लॉन्च किया गया था।अब इसमें एक और अपडेट सामने आया है। दरअसल, गूगल ने अनाउंस किया है कि अब उसके एआई चैटबॉट का इस्तेमाल जीमेल और यूट्यूब पर भी कर सकते हैं, आपको बता दें गूगल ने हाल ही में सर्च जेनरेटिव एआई की भी शुरुआत की है, जिसे एआई चैटबॉट की टेस्टिंग के रूप में देखा जा रहा था।
इसके कुछ समय बाद ही गूगल की तरफ से ये अपडेट आया है कि Gmail, Docs, Drive, Google Map, YouTube और Google Flights सहित अन्य गूगल एप्स और सर्विस के लिए एआई चैटबॉट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। आइए जानते हैं गूगल की इस नए अपडेट में यूजर्स को कितना फायदा होगा…

गूगल सर्विस में Bard का सपोर्ट

दरअसल, Google ने कुछ समय पहले ही एआई चैटबॉट बार्ड को पेश किया है. जिसकी सभी सर्विस को गूगल इंटीग्रेट करने की तैयारी कर रहा है. गूगल ने कहा है कि बार्ड के द्वारा सभी एप्स को इंटीग्रेट करने से इनपुट टेक्स्ट क्वेरी करने पर कहीं से भी डेटा लिया जा सकेगा।  वहीं बार्ड अपने रिस्पॉन्स को कस्टमाइज करने में सक्षम होगा, जिससे यूजर्स को सटीक और सही जवाब मिल सकेंगे।

यूजर्स को क्या होगा फायदा 

गूगल के इस नए अपडेट से यूजर्स को कई फायदे होने वाले है । जैसे, यदि आप किसी अनजान शहर में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो एआई चैटबॉट बार्ड आपको वहां के मौसम से लेकर ट्रैफिक और होटल सहित सभी जानकारी टेक्स्ट और वीडियो के जरिए देगा, जिसके जरिए आप अपनी यात्रा बहुत ही सरल और सुखद हो जाएगी। 

Google Bard

यूजर्स का डाटा रहेगा सुरक्षित

गूगल का कहा है कि उपयोग किए गए डाटा को मानव रिव्यूअर द्वारा एक्सेस नहीं किया जाएगा और न ही बार्ड द्वारा विज्ञापन दिखाने के लिए या बार्ड मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए उपयोग किया जाएगा। यूजर्स के पास यह निर्णय लेने का विकल्प भी है कि वे इन एक्सटेंशन का उपयोग कैसे करना चाहते हैं या किसी भी समय उन्हें बंद कर देना चाहते हैं, यानी यूजर्स बार्ड एक्सटेंशन को बंद भी कर सकते हैं. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button