Gonda Train Accident : उत्तर प्रदेश के ट्रेन हादसे की भयावह तस्वीरें, कांप उठेगी रूह
Gonda Train Accident : इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल का जायजा लेने के भी निर्देश दिए हैं
Gonda Train Accident : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार यानी आज एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया । बता दें कि गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतीगंज के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलट गईं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के घायल होने की आशंका है। हालांकि घायलों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गौरतलब हैं, बोगियों के पटलने के बाद चारों चीख-पुकार मच गई। घायल लोग दर्द से कराह रहे थे। साथ ही अपनों को खोजने के लिए इधर-उधर भटक रहे थे। वहीं हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन स्तर के बड़े अधिकारी भी पहुंचने लगे।
साथ ही घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। डिब्बों के पटरी से पलटने के बाद अन्य डिब्बों के लोग मदद के लिए आगे आएं और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।
Gonda Train Accident : घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई
बता दें कि चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गए हैं। जानकारी के मुताबिक 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसके तहत डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच का बुरा हाल हो गया है।
गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल हो गई जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर चिल्लाने लगे। ट्रेन के रुकते ही यात्री बाहर निकले। इस दुर्घटना में अब तक चार लोगों की मौत हुई है। दुर्घटना में बड़ी संख्या में यात्रियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
Gonda Train Accident : सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
जानकारी के लिए बता दें कि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से खुलकर डिब्रूगढ़ तक जाती है। गुरुवार को यह ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। गुरुवार को दोपहर गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास जैसे ही गाड़ी पहुंची तो अचानक तेज आवाज ने यात्रियों को परेशान कर दिया।जिसके साथ अचानक ट्रेन हिलने लगी। और फिर ट्रेन पटरी से नीचे उतरने लगी। पटरी से उतरने के बाद किनारे में पलट गई। इस दौरान एसी बोगी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल का जायजा लेने के भी निर्देश दिए हैं। और यात्रियों को तत्काल सुविधा देने की बात कही है। सीएम के निर्देश के बाद स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।
इसे भी पढ़े – https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-youth-fined-for-refusing-to-play-drum/