उत्तराखंड में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने आज उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन का देहरादून के एफआरआई में शुभारंभ किया। उत्तराखंड में हो रहे सम्मेलन में 5000 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि शामिल हैं।
उत्तराखंड में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन (Global Investors Summit) का शुक्रवार को देहरादून के एफआरआई में शुभारंभ हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को निवेश का एक नया गंतव्य बनाने के लिए राज्य सरकार कड़ी मेहनत कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश के लिए कई अवसर हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, युवा जनशक्ति और मजबूत बुनियादी ढांचा निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन, कृषि, ऊर्जा, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में निवेश के बड़े अवसर हैं।
सम्मेलन में देश-दुनिया के 5000 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस दौरान विभिन्न सेक्टरों में निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) किए जाएंगे।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/z32roYy0Ds
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2023
सम्मेलन के पहले दिन पीएम मोदी ने एफआरआई परिसर में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगीं विभिन्न कंपनियों के उत्पादों को देखा और जानकारी ली। सम्मेलन के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसका समापन करेंगे।
इससे पहले पीएम मोदी ने एफआरआई पहुंचकर रोड शो किया । यहाँ पर सीएम धामी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने शिखर सम्मेलन से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जहां सीएम धामी और मुख्य सचिव संधू भी मौजूद रहे ।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनेगा भारत।#ModiInUKInvestorSummit pic.twitter.com/ZT2mBxoa60
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 8, 2023
जोन-ए में बनाए गए मुख्य पंडाल में 5000 से अधिक लोगों के लिए व्यवस्था की गई है, और उद्योगपतियों के लिए सोफे लगाए गए हैं। एक बड़े स्टेज पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज सम्मेलन की शुरुआत की है, जिससे जुड़े हुए एक कंट्रोल रूम से सभी गतिविधियों की नजर रखी जा रही है।