दून बिजनेस स्कूल में ग्लैम नाईट की धूम
दून बिजनेस स्कूल मे एक दिवसीय “डी.बी.एस ग्लैम नाईट” का शानदार आगाज़ हुआ, इसके तहत फैशन शो -फ़िनाले ,बीट बॉक्सिंग फेस-ऑफ एवं डी जे फेस-ऑफ जैसी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। डी0बी0एस0 ग्लैम नाईट का शुभारभ निदेशक डॉ राजीव भारद्वाज करते हुए ,उन्होंने बताया कि डी0बी0एस0 द्वारा प्रतिवर्ष “डी0बी0एस0 ग्लैम नाईट” सरीके कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है,जिससे विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हो।
मुख्य आकर्षण रहे फैशन शो में विभिन्न कॅालेजों के माॅडलो ने रंग बिखेरा। शाम ढलते ही डी बी एस में सभी संस्थानों से आये प्रतिभागियों ने फैशन शो का आनंद लिया, जिसके तहत फैशन शो में छात्र-छात्राओं ने रैंप पर खुद के द्वारा डिजाईन किये गए अलग अलग क्रिएटिव थीम के परिधानों के माध्यम से कैटवॉक कर जलवा बिखेरा। रंग बिरंगी चमकती लाइटों व मंत्रमुग्ध करने वाले म्यूजिक में रैम्प पर चलते मॉडल एक अलग ही रोमांच के अनुभव को प्रदर्शित कर रहे थे। युवाओं का फैशन की तरफ बढ़ते रुझान को देखते हुए, इस बार डी0बी0एस0 ग्लैम नाईट में फैशन शो का आयोजन भी किया गया।
प्रो.रश्मि नेगी की देखरेख में फैशन शो में 12 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसके तहत प्रतिभागियों ने तरह तरह के फैशन प्रयोगो के साथ दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही बीट बॉक्सिंग फेस-ऑफ एवं डी जे फेस-ऑफ जैसी प्रतियोगिताओ के दौरान सभी विद्यार्थी जम कर थिरके । “डी0बी0एस0 ग्लैम नाईट” का समापन सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।
इस दौरान संस्थान के निदेशक डॉ राजीव भारद्वाज, डॉ रूपक गुप्ता,डॉ.रश्मि नेगी, प्रो.नेहा कुकरेती ,डॉ नवज्योति सिॅंह नेगी, प्रो० मोहित सैनी,प्रो० जयवीर त्यागी अन्य अध्यापक एवं छात्र गण मौजूद रहे।