उत्तराखंडधर्म-संस्कृतिमनोरंजन

गढ़वाली फीचर फिल्म का पितृकुड़ा 2 फ़रवरी को आएगी सिनेमाघरों में

सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार लोगों को पितृकुड़ा संस्कार के रूप में उत्तराखंड की अद्भुत संस्कृति के दर्शन।

रिपोर्टर- धनवीर सिंह कुंमाई

आज मसूरी में फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर लांच किया गया इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक प्रदीप भण्डारी ने बताया कि केदारखण्ड क्षेत्र की अद्वतीय परम्परा पितृकुड़ा (लिंगवास) पर बनी यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है जो परिवार के भावानात्मक रिश्तों पर बनी है।

सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार लोगों को पितृकुड़ा संस्कार के रूप में उत्तराखंड की अद्भुत संस्कृति के दर्शन होंगे फिल्म में जर्बदस्त एक्शन थ्रिलर, रोमांच , हास्य और मधुर गीत संगीत है फ़िल्म प्रत्येक उम्र के दर्शक को मंत्रमुग्ध करेंगी प्रदीप भंडारी द्वारा बताया गया कि पितृकुड़ा हमारे प्रदेश की ऐसी पहली फिल्म है जो दादा दादी और पोता पोती के गहरे प्रेम को दर्शाती है।

फिल्म भारतीयों और नेपालियों के सदियों पुराने मैत्रिक रिश्तों को भी दर्शाती है जिसमें नेपाली व्यक्ति का रहस्यमयी किरदार दर्शकों को बहुत रोमांचित करेगा फिल्म में प्रतिभावान स्टारकास्ट के अलावा, लोकशन और बैक ग्राउण्ड म्युजिक और गीत संगीत श्रेष्ट और कर्णप्रिय रखा गया है।

फिल्म की शूटिंग मसूरी, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, चोपता आदि रमणीक स्थलों पर हुई है भण्डारी ने आंचलिक संस्कृति और सिनेमा को सबल बनाने के लिए उत्तराखण्ड से जनमानस से फिल्म पितृकुड़ा के प्रचार प्रसार से लेकर फिल्म देखने की अपील की है इस अवसर पर फिल्म की सह निर्मात्री कमलेश भण्डारी भी मौजूद रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button