धर्म-संस्कृति

“गणपति बप्पा मोरया”, Ganesh Chaturthi पर इन संदेशों के जरिए दे शुभकामनाएं

आप सभी को गणेश चतुर्थी की ढ़ेरों शुभकामनाएं। गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया, आज पूरे देशभर में यही जयकारा सुनने को मिल रहा है। आज 18 सितंबर 2023 और कल 19 सितंबर 2023 को दोनों ही दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे भक्तिमय संदेश जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर गणेश उत्सव की बधाई दे स

Ganesh Chaturthi 2023: भगवान गणेश जहां भी मौजूद रहते है वहां हमेशा सुख-समृद्धि रहती है। आज गणेश चतुर्थी(ganesh chaturthi) के अवसर पर विघ्नहर्ता देवता भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने से वह बहुत प्रसन्न होते है। इसके साथ ही माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। जिससे धन संबंधित परेशानी दूर हो जाती है।

कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी

इस वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 सितंबर 2023 और 19 सितंबर 2023 दोनों  दिन पड़ रही है। आज चतुर्थी तिथि 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से प्रारंभ होगी और 19 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी।

हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर देशभर में गणेशोत्सव की धूम रहती है। यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है जिसके बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे के साथ यह उत्सव खत्म हो जाता है। आइए जानते है कुछ ऐसे भक्तिमय संदेश(ganesh chaturthi wishes )जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर गणेश उत्सव (ganesh puja)की बधाई दे सकते है।

 

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति

सिद्धि गणपति

लक्ष्मी गणपति महा गणपति

देवों में श्रेष्ठ मेरे गणपति

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई!

 

गणेश जी का रूप निराला है

चेहरा भी कितना भोला भाला है

जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत

उसे इन्ही ने तो संभाला है

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023!

 

वक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,

दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है !

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई!

 

नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो

हर मनोकामना सच्ची हो

गणेश जी का मन में वास रहे

गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !

 

आते बड़े धूम से गणपति जी

जाते बड़े धूम से गणपति जी

आखिर सबसे पहले आकर

हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023!

 

लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी

सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन हारी

गणेश चतुर्थी की बधाई !

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button