यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में तीन और आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

देहरादून। यूकेएसएससी पेपर लीक गिरोह के तीन और सदस्यों के विरूद्ध एसटीएफ ने लगायी गैंगस्टर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने तीन और अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध गैंग चार्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट, जिलाधिकारी ने किया अनुमोदन। भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर दर्ज किए गए 04 मुकदमों में एस.टी.एफ. द्वारा अब तक किया जा चुका है 54 अभियुक्तों को गिरफ्तार जिनमें 24 पर गैंगस्टर की कार्रवाई।

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि अब तक 21 लोगों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में विवेचना की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉 UKSSSC भर्ती घोटाले पर विपक्ष फिर हुआ हमलावर ,सरकार पर लगाये कई गंभीर आरोप

विवेचना के दौरान 03 अन्य अभियुक्तों के खिलाफ इस गिरोह के साथ मिलकर परीक्षा में धांधली किये जाने में सक्रीय भूमिका निभाए जाने पर तीन अन्य अभियुक्तों 1. गौरव नेगी पुत्र गोपाल सिंह निवासी नजीबाबाद पोस्ट सूर्यनगर थाना किच्छा,उधमसिंहनगर,

यह भी पढ़ें 👉 अंकिता और छावला हत्याकांड : हरदा का मोदी-धामी सरकार पर हमला, लचर पैरवी का लगाया आरोप

विपिन बिहारी पुत्र राम शंकर निवासी ग्राम न्यामपुर थाना तालगांव जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश हाल जानकीपुर लखनउ,उत्तर प्रदेश,

संजीव कुमार चौहान पुत्र हर्षरूप निवासी एल 05-304, गुलमोहर गार्डन, राजनगर, एस्टेशन, गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश मूल निवासी ग्राम ताराबाद, तहसील ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, जो कि इस समय सिद्धुवाला जिला कारागार देहरादून में निरूद्ध हैं, के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button