भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बंद : यातायात ठप
उत्तरकाशी- प्रदेश के लगभग सभी इलाकों से मानसून चला गया है । मौसम साफ हो गया है जिसके साथ ही सर्दी ने भी दस्तक दे दी है । पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन नहीं थम रहा है, मंगलवार सुबह गंगोत्री हाईवे बंदरकोट के पास मलबा आने से बंद हो गया।
हाईवे पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं। जिसके चलते इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही फिलहाल ठप है । हाईवे पर लंबा जाम लगा है, लोग परेशान है । हालांकि सुखद खबर ये है की भूस्खलन की जद में कोई वाहन नहीं आया और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है ।
भूस्खलन के चलते रूट डाईवर्ट किया गया है, वाहनों का संचालन देवीधार और सकूर्णा होते हुए कराया जा रहा है, वहीं तीर्थयात्रियों को भी इस रास्ते पर आने से मना किया जा रहा है बीआरओ की टीम रास्ते से मलबा हटाने में जुटी है ।