गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद
विधि विधान से सम्पन्न हुई पूजा के बाद शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट
उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए जनता के लिए बंद होने के साथ ही मंगलवार को चार धाम यात्रा के समापन की अनुष्ठान प्रक्रिया शुरू हो गई।
गंगोत्री मंदिर के कपाट मंगलवार को अन्नकूट के अवसर पर सुबह 11:45 बजे विधि-विधान से बंद कर दिए गए। इसके बाद मां गंगा की डोली मुखबा के लिए रवाना हो गई।
इससे पहले गंगोत्री मंदिर को बंद करने की प्रक्रिया मां गंगा की मूर्ति के महाभिषेक के साथ शुरू हुई थी। इस मौके पर गंगोत्री में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे. बुधवार को मां गंगा की उत्सव डोली मुखबा (मुखीमठ) पहुंचेगी।
इसी बीच, केदारनाथ और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट बुधवार को शीतकाल के लिए जनता के लिए बंद रहेंगे। यमुनोत्री मंदिर के कपाट बंद होने के बाद श्रद्धालु खरसाली में मां यमुना के दर्शन कर सकेंगे. वहीं, केदारनाथ मंदिर के बंद होने के बाद शीतकाल के दौरान श्रद्धालु उखीमठ में भगवान केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे.