पिथौरागढ़ गंगोलीहाट में बंदरों का हमला, बच्ची घायल
उत्तराखंड में आज के जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है वही घटना कुमाऊं के पिथौरागढ़ गंगोलीहाट बंदरों ने हमला, स्कूली छात्रा हमला किया खुद ही स्कूल की छात्राओं द्वारा रेस्क्यू कर पहुँचे गंगोलीहाट अस्पताल … पहाड़ का दुर्भाग्य कभी तेंदुवा तो कभी जंगली जानवरों के हमले से बच्चे घायल,
बंदरों के हमले से घायल बच्ची को स्कूल की छात्राओं द्वारा रेस्क्यू कर उपचार के लिए हॉस्पिटल तक लाया गया जीजीआईसी गंगोलीहाट में बंदरो के हमले में बालिकाओं को काफी चोट आई बालिकाओं द्वारा घायल छात्रा को जीजीआईसी से मार्केट तक काफी मशक्कत के बाद स्टेचर पर लाया गया उपचार होने के उपरांत बालिका को बेड रेस्ट की सलाह दी गई आए दिन पहाड़ों में बंदरों द्वारा फसलों के साथ इंसानों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
क्षेत्र में बढ़ते बंदरों के आतंक से लोग खासे परेशान हैं। बंदर घरों से सामान ले जाने के साथ ही लोगों पर हमला कर रहे हैं। अब तक बंदर कई लोगों को घायल…क्षेत्र में बढ़ते बंदरों के आतंक से लोग खासे परेशान हैं। बंदर घरों से सामान ले जाने के साथ ही लोगों पर हमला कर रहे हैं। अब तक बंदर कई लोगों को घायल कर चुके हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत है। लोगों ने पालिका से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। वहीं नगर पालिकाध्यक्ष कमला चुफाल ने कहा पूर्व में बंदरों को पकड़ने का काम किया गया था। पालिका जल्द ही फिर से बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाएगी।